Shaheen Afridi Record: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज़ शाहीन अफ्रीदी (Shaheen Afridi) साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच शनिवार, 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में होने वाले टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में सिर्फ एक विकेट चटकाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर शाहीन ऐसा करने में सफल होते हैं तो वो साउथ अफ्रीका के टी20 दिग्गज को पछाड़कर नंबर-1 बन जाएंगे।
तबरेज शम्सी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान के स्टार शाहीन के पास साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर तबरेज शम्सी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। दरअसल, पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में तबरेज शम्सी ही वो गेंदबाज़ हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। वो पाकिस्तान के सामने 11 मैचों में 13 टी20 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और ऐसा करते हुए वो इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।