टूटने वाला है Tim Southee का महारिकॉर्ड! PAK vs NZ T20I सीरीज में इतिहास रच सकते हैं Shaheen Afridi (Shaheen Afridi)
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ T20I) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला रविवार, 16 मार्च को हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस सीरीज के दौरान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के पास न्यूजीलैंड के महान तेज गेंदबाज़ टिम साउदी (Tim Southee) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा।
टूटते वाला है टिम साउदी का महारिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज़ टिम साउदी ने टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ 23 मैच खेलते हुए 38 विकेट चटकाए हैं। ऐसा करते हुए वो न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान टी20 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं।