Advertisement

शाहीन अफरीदी ने किया खुलासा, बताया कैसे टी20 वर्ल्ड कप में किया था विराट का शिकार

पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी(Shaheen Afridi) ने पिछले साल भारतीय टीम के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था, इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करके रख दिया था।

Advertisement
Cricket Image for शाहीन अफरीदी ने किया खुलासा, बताया कैसे टी20 वर्ल्ड कप में किया था विराट का शिकार
Cricket Image for शाहीन अफरीदी ने किया खुलासा, बताया कैसे टी20 वर्ल्ड कप में किया था विराट का शिकार (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 01, 2022 • 02:36 PM

पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी(Shaheen Afridi) ने पिछले साल भारतीय टीम के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था, इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करके रख दिया था। अब इस गेंदबाज ने इस बात का खुलासा किया है कि कैसे उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली(VIrat Kohli) को अपने बॉलिंग के जाल में फंसाया था।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 01, 2022 • 02:36 PM

साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जब ये दोनों टीम आपने-सामने थी, तब शाहीन अफरीदी ने ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आउट करते हुए पेवेलियन का रास्ता दिखाया था। जिसके बाद इस मैच में भारतीय टीम को 10 विकेटो से शर्मानाक हार का सामना करना पड़ा था। अब शाहीन अफरीदी ने इस बात का खुलासा किया है कि टी20 वर्ल्ड के दौरान उनकी विराट कोहली के सामने क्या रणनीति थी और कैसे उन्होंने कोहली को अपने जाल में फंसाया था।

Trending

उन्होंने क्रिकबज़ से बातचीत करते हुए बताया कि "जिस एंड से मैं गेंदबाजी कर रहा था उधर लेग-साइड की बाउंड्री छोटी थी करीब 60-65 मीटर की। अगर मैं विराट कोहली को सीधी और तेज गेंद करता तो वो फ्लिक या पुल खेलकर रन बटोरते। इसलिए मैंने मिश्रण किया और स्लो बाउंसर फेंकने की कोशिश की। तब उनके लिए लेग साइड की बॉउंड्री को टारगेट करना मुश्किल हो गया। किस्मत से, बॉल वहीं गिरी और वो आउट हो गए।"

इस दौरान उन्होंने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि "मैं विराट कोहली का बहुत सम्मान करता हूं और वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। वो टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी हैं।" उन्होंने बताया कि "रोहित, केएल राहुल और विराट कोहली दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से हैं। अगर आप उन्हें आउट कर देते हो तो उनका मीडिल ऑर्डर परेशानियों में आ जाता है। मुझे वहां थोड़ा स्विंग मिल रहा था और मैं उन्हें आउट करने में कामियाब रहा।"

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के इस यंग स्टार गेंदबाज ने अपनी ड्रीम हैट्रिक के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो विराट, रोहित और राहुल को आउट करके अपनी ड्रीम हैट्रिक पूरी करना चाहते हैं।  

Advertisement

Advertisement