पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी(Shaheen Afridi) ने पिछले साल भारतीय टीम के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था, इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करके रख दिया था। अब इस गेंदबाज ने इस बात का खुलासा किया है कि कैसे उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली(VIrat Kohli) को अपने बॉलिंग के जाल में फंसाया था।
साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जब ये दोनों टीम आपने-सामने थी, तब शाहीन अफरीदी ने ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आउट करते हुए पेवेलियन का रास्ता दिखाया था। जिसके बाद इस मैच में भारतीय टीम को 10 विकेटो से शर्मानाक हार का सामना करना पड़ा था। अब शाहीन अफरीदी ने इस बात का खुलासा किया है कि टी20 वर्ल्ड के दौरान उनकी विराट कोहली के सामने क्या रणनीति थी और कैसे उन्होंने कोहली को अपने जाल में फंसाया था।
उन्होंने क्रिकबज़ से बातचीत करते हुए बताया कि "जिस एंड से मैं गेंदबाजी कर रहा था उधर लेग-साइड की बाउंड्री छोटी थी करीब 60-65 मीटर की। अगर मैं विराट कोहली को सीधी और तेज गेंद करता तो वो फ्लिक या पुल खेलकर रन बटोरते। इसलिए मैंने मिश्रण किया और स्लो बाउंसर फेंकने की कोशिश की। तब उनके लिए लेग साइड की बॉउंड्री को टारगेट करना मुश्किल हो गया। किस्मत से, बॉल वहीं गिरी और वो आउट हो गए।"