वो बेस्ट है लेकिन... Babar Azam को क्यों छोड़नी पड़ेगी सलामी बल्लेबाज़ी? कप्तान शाहीन ने ये वजह बताई
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है जिसमें बाबर आज़म टीम के लिए ओपनिंग नहीं करेंगे।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच 12 जनवरी यानी शुक्रवार से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा जिसका पहला मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) करेंगे और अब टीम में कई बदलाव भी होंगे। इसी बीच अब पूर्व कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) टीम के लिए ओपनिंग करते नजर नहीं आएंगे जिसके पीछे की वजह खुद पाकिस्तानी कप्तान ने बताई है।
दरअसल, शाहीन अफरीदी का मानना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप बेहद नज़दीक है और ऐसे में उन्हें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन और बेंच को ढूंढ़ने के लिए ये बदलाव करने जरूरी है। शाहीन ये तक मानते हैं कि बाबर और रिज़वान की ओपनिंग जोड़ी सबसे बेस्ट है, हालांकि इसके बावजूद उन्हें सबसे अच्छा कॉम्बिनेशन खोजने के लिए इसमें बदलाव करना होगा।
Trending
"Babar-Rizwan is Pakistan's best opening pair."
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) January 11, 2024
Shaheen Shah Afridi says that Pakistan will test different combinations and try to establish clear player roles ahead of the T20 World Cup.#NZvPAK | #T20WorldCup pic.twitter.com/barh2tfJZG
शाहीन ने कहा, 'बाबर और रिज़वान पाकिस्तान की बेस्ट ओपनिंग जोड़ी है और रहेगी। मुझे लगता है कि अभी हमारे पास टी20 वर्ल्ड कप से पहले 17 मैच हैं। हम कोशिश करेंगे कि हम अपना कॉम्बिनेशनल देखें कि कौन सी पॉजिशन पर कौन सा खिलाड़ी खेल सकता है ये पता लगाए। हम कोशिश करेंगे कि उन्हें मौका दें, ताकि जब हम इंग्लैंड जाए तब हमें पता हो कि अभी हमें क्या नंबर खिलाना है।'