भारत के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 16वें मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी ने अपने कप्तान बाबर आज़म का ये फैसला बिल्कुल सही साबित करते हुए टीम इंडिया के ओपनर्स को तीन ओवर में ही आउट कर दिया।
शाहीन ने सबसे पहले रोहित शर्मा को पारी के पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू करके भारत को सबसे बड़ा झटका दिया। रोहित पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन चले गए। टीम इंडिया के फैंस रोहित के झटके से उबरने की कोशिश ही कर रहे थे कि तीसरे ही ओवर में शाहीन ने एक और विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।
केएल राहुल जो धमाकेदार फॉर्म में चल रहे थे पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में फ्लॉप साबित हुए और शाहीन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। शाहीन ने सिर्फ चार गेंदों में दो विकेट लेकर टीम इंडिया के खेमे में खलबली मचा दी। हालांकि, शाहीन को दो विकेट लेने के बाद दो छक्के भी पड़े। एक छक्का सूर्यकुमार यादव ने लगया जबकि एक कप्तान विराट कोहली ने लगाया।
Shaheen Shah Afridi after wearing No 10 hits different. What a delivery that was to dismiss KL Rahul. #T20WorldCup #PAKvIND pic.twitter.com/7b4dNbf3Ys
— Daniyal Mirza (@Danitweets___) October 24, 2021