पाकिस्तान के क्रिकेटर अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) को देखकर अक्सर कहा जाता रहा है कि वो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जैसा दिखते और खेलते हैं। लेकिन इसके बाद शहजाद का करियर फ्लॉप होता गया और विराट कोहली ने ना जाने कितने रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। अहमद शहजाद को इस बात का मलाल अब तक है कि पाकिस्तान क्रिकेट ने उनकी प्रतिभा के साथ नाइंसाफी की है।
अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर बातचीत के दौरान कहा है कि वो कभी भी अपने बेटे को क्रिकेट नहीं खिलावाएंगे।
शाहिद अफरीदी बातचीत के दौरान अहमद शहजाद के बेटे के बारे में पूछते हैं। जिसपर शहजाद कहते हैं, 'अली 4.5 साल का हो गया है यही प्लान है कि ज्यादा से ज्यादा उसको अपने पास रखें। थोड़ा मां-बाप के पास रहकर प्यार सीख ले। अब स्कूल जाने लगा है तो काफी शैतान हो गया है।'