Advertisement

शाहिद अफरीदी से बोले इमोशनल अहमद शहजाद-'बेटे को कभी नहीं खिलाऊंगा क्रिकेट'

पाकिस्तान के क्रिकेटर अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) को देखकर अक्सर कहा जाता रहा है कि वो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जैसा दिखते और खेलते हैं।

Advertisement
Cricket Image for Shahid Afridi And Ahmed Shehzad Instagram Chat Watch Video
Cricket Image for Shahid Afridi And Ahmed Shehzad Instagram Chat Watch Video (Shahid Afridi and Ahmed Shehzad)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 14, 2021 • 06:51 PM

पाकिस्तान के क्रिकेटर अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) को देखकर अक्सर कहा जाता रहा है कि वो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जैसा दिखते और खेलते हैं। लेकिन इसके बाद शहजाद का करियर फ्लॉप होता गया और विराट कोहली ने ना जाने कितने रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। अहमद शहजाद को इस बात का मलाल अब तक है कि पाकिस्तान क्रिकेट ने उनकी प्रतिभा के साथ नाइंसाफी की है। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 14, 2021 • 06:51 PM

अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर बातचीत के दौरान कहा है कि वो कभी भी अपने बेटे को क्रिकेट नहीं खिलावाएंगे।

Trending

शाहिद अफरीदी बातचीत के दौरान अहमद शहजाद के बेटे के बारे में पूछते हैं। जिसपर शहजाद कहते हैं, 'अली 4.5 साल का हो गया है यही प्लान है कि ज्यादा से ज्यादा उसको अपने पास रखें। थोड़ा मां-बाप के पास रहकर प्यार सीख ले। अब स्कूल जाने लगा है तो काफी शैतान हो गया है।'

शाहिद अफरीदी अजमल शहजाद से पूछते हैं, 'अली को किस चीज में ज्यादा इंटरेस्ट आ रहा है? क्रिकेट को देख रहा है वो क्रिकेट को फॉलो कर रहा है?'

शाहिद अफरीदी की बात सुनकर अहमद शहजाद थोड़ा इमोशनल नजर आते हैं और बड़ी बात कह देते हैं। अहमद शहजाद कहते हैं, 'नहीं इसको क्रिकेट तो बिल्कुल भी नहीं खिलानी है। कभी भी नहीं खिलाऊंगा इसे क्रिकेट।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

अहमद शहजाद की बातों में पाकिस्तान क्रिकेट के प्रति गुस्सा साफ झलक रहा था। वहीं उनकी बात सुनने के बाद अफरीदी भी थोड़ा मायूस नजर आते हैं। बता दें कि शुरुआती 13 टेस्ट मैचों के बाद शहजाद का रिकॉर्ड 40.91 की औसत से 982 रन था। इसमें उनके नाम तीन शतक थे। वहीं  विराट कोहली ने इतने ही टेस्ट मैचों में 35.81 की औसत से 788 रन बनाए थे। लेकिन, बाद में शहजाद का सूरज अस्त हो गया।

Advertisement

Advertisement