Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईसीसी की वर्ल्ड इलेवन टीम से कप्तान इयोन मॉर्गन बाहर, अब यह दिग्गज बना नया कप्तान

29 मई। वेस्टइंडीज के साथ होने वाले चैरिटी मैच के लिए आईसीसी की वर्ल्ड इलेवन टीम में एक और बड़ा बदलाव हुआ है। टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन चोटिल होने के कारण अब वर्ल्ड इलेवन टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। इयोन

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat May 29, 2018 • 19:35 PM
आईसीसी की वर्ल्ड इलेवन टीम से कप्तान इयोन मॉर्गन बाहर, अब यह दिग्गज बना नया कप्तान Images
आईसीसी की वर्ल्ड इलेवन टीम से कप्तान इयोन मॉर्गन बाहर, अब यह दिग्गज बना नया कप्तान Images (ICC)
Advertisement

29 मई। वेस्टइंडीज के साथ होने वाले चैरिटी मैच के लिए आईसीसी की वर्ल्ड इलेवन टीम में एक और बड़ा बदलाव हुआ है। टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन चोटिल होने के कारण अब वर्ल्ड इलेवन टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। इयोन मॉर्गन की जगह अब कप्तानी शाहिद अफरीदी करने वाले हैं।

PHOTOS आईपीएल 2018 के सबसे बेस्ट मोमेंट, जानिए

Trending


इससे पहले आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या भी आईसीसी की वर्ल्ड इलेवन टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे और उनकी जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है। यह चैरेटी मैच 31 मई को ऐतिहासिक लॉड्स में खेला जाएगा। 

आईसीसी वर्ल्ड इलेवन शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान,कप्तान), शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान), तमीम इकबाल (बांग्लादेश), दिनेश कार्तिक (भारत), राशिद खान (अफगानिस्तान), संदीप लामिछाने (नेपाल), मिशेल मैक्लेघन (न्यूजीलैंड), शोएब मलिक (पाकिस्तान), थिसारा परेरा (श्रीलंका), ल्यूक रौंची (न्यूजीलैंड), आदिल राशिद (इंग्लैंड), मोहम्मद शमी (भारत)


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement