Advertisement

शाहिद अफरीदी ने साउथ अफ्रीकी बोर्ड को कोसा, IPL को लेकर दिया ये बयान

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड पर तीखा हमला किया है।

Advertisement
Cricket Image for Shahid Afridi Criticized Cricket South Africa For Allowing Players Leave Series In
Cricket Image for Shahid Afridi Criticized Cricket South Africa For Allowing Players Leave Series In (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Apr 08, 2021 • 12:41 PM

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड पर तीखा हमला किया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज के बीच में ही अपने कई खिलाड़ियों को आईपीएल 2021 में खेलने के लिए रिलीज कर दिया था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
April 08, 2021 • 12:41 PM

इसी बात को लेकर शाहिद अफरीदी का गुस्सा फूटा है। अफरीदी ने ट्वीट कर लिखा, ''यह देखकर हैरानी हुई कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को सीरीज के बीच में ही आईपीएल में खेलने के लिए जाने की इजाजत दे दी। देखकर दुख होता है कि इंटरनैशनल क्रिकेट पर टी20 लीग हावी हो रही है। इस बारे में सोचने की जरूरत है।'

Trending

मालूम हो कि पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में अफ्रीकी टीम क्विंटन डी कॉक तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्टजे जैसे स्टार खिलाड़ियों के बगैर मैदान पर उतरी थी। इसका खामियाजा भी उसे भुगतना पड़ा और अपने ही घर पर वह पाकिस्तान के हाथों 2-1 से वनडे सीरीज हार गई थी।

बता दें कि आईपीएल क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग है और सभी देश के खिलाड़ी इस लीग में खेलना चाहते हैं हालांकि, आईपीएल खेलने का सपना हर देश के खिलाड़ियों का पूरा नहीं हो पाता है। पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं है। शायद इस बात का दुख उन्हें हमेशा ही रहेगा।

Advertisement

Advertisement