Cricket Image for अपने दामाद पर ही भड़क उठे अफरीदी, कहा- 'यॉर्कर डालने की अक्ल होनी चाहिए थी' (Image Source: Google)
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम बाहर हो गई है और यही कारण है कि सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। शाहीन अफरीदी को तो उनके खुद के ससुर ने जमकर फटकार लगा दी है।
जी हां, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर और शाहीन शाह अफरीदी के ससुर शाहिद अफरीदी ने अपने दामाद की खराब गेंदबाज़ी के चलते उनकी जमकर क्लास लगाई है। अफरीदी ने कहा है कि वो शाहीन के प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।
शाहिद अफरीदी ने कहा, "मैं शाहीन से खुश नहीं हूं। सिर्फ इसलिए कि हसन अली ने एक कैच छोड़ दिया, इसका मतलब ये नहीं होना चाहिए कि आप 3 छक्के लगातार खा लेंगे। शाहीन के पास इतनी गति है और उसे ऑफ के बाहर यॉर्कर करने की अक्ल होनी चाहिए थी। लेकिन उन्होंने वेड के पसंदीदा क्षेत्र में गेंदबाजी की।"