शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन उनका पूरा करियर काफी विवादों में रहा। अफरीदी ने कई बार क्रिकेट के खेल को शर्मसार किया है और ऐसी ही एक घटना 17 साल बाद फिर सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, शाहिद अफरीदी ने साल 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान पिच टेंपरिंग की थी जिसके कारण उन्हें एक टेस्ट और दो वनडे मैच में बैन का सामना करना पड़ा था। अब शाहिद अफरीदी ने इस घटना पर खुलकर बात की है।
शाहिद अफरीदी ने कहा, 'वह काफी अच्छी सीरीज थी। फैसलाबाद में मुकाबला खेला जा रहा था। वह एक टेस्ट मैच था, लेकिन बॉल ना तो टर्न हो रहा था और ना ही स्विंग और सीम। यह काफी बोरिंग हो गया था। मैं पूरी ताकत से अपील कर रहा था, लेकिन कुछ भी फायदा नहीं था। तभी एक गैस सिलेंडर फटा और सभी का ध्यान हट गया।'
पूर्व क्रिकेटर ने घटना के दौरान शोएब मलिक की भूमिका पर भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया, 'मैं शोएब मलिक को बोला- मेरा दिल कर रहा है कि इधर पेच बना दूं। बॉल तो टर्न होगा। शोएब ने मुझसे कहा- कर दो, कोई नहीं देख रहा, इसलिए मैंने पिच टेंपरिंग कर दी। इसके बाद जो हुआ वो सभी को पता है।' अफरीदी ने यह भी माना कि अब जब वह इस घटना के बारे में सोचते हैं तब उन्हें यह महसूस होता है कि वह एक गलती थी।