Advertisement

'कर दे कोई नहीं देख रहा', 17 साल बाद शाहिद अफरीदी ने बताया कैसे की थी पिच टेंपरिंग

शोएब मलिक भी शाहिद अफरीदी के साथ पिंच टेंपरिंग घटना में शामिल थे। इस बात का खुलासा खुद अफरीदी ने किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat September 22, 2022 • 13:10 PM
Cricket Image for 'कर दे कोई नहीं देख रहा', 17 साल बाद शाहिद अफरीदी ने बताया कैसे की थी पिच टेंपरिंग
Cricket Image for 'कर दे कोई नहीं देख रहा', 17 साल बाद शाहिद अफरीदी ने बताया कैसे की थी पिच टेंपरिंग (Shahid Afridi)
Advertisement

शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन उनका पूरा करियर काफी विवादों में रहा। अफरीदी ने कई बार क्रिकेट के खेल को शर्मसार किया है और ऐसी ही एक घटना 17 साल बाद फिर सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, शाहिद अफरीदी ने साल 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान पिच टेंपरिंग की थी जिसके कारण उन्हें एक टेस्ट और दो वनडे मैच में बैन का सामना करना पड़ा था। अब शाहिद अफरीदी ने इस घटना पर खुलकर बात की है।

शाहिद अफरीदी ने कहा, 'वह काफी अच्छी सीरीज थी। फैसलाबाद में मुकाबला खेला जा रहा था। वह एक टेस्ट मैच था, लेकिन बॉल ना तो टर्न हो रहा था और ना ही स्विंग और सीम। यह काफी बोरिंग हो गया था। मैं पूरी ताकत से अपील कर रहा था, लेकिन कुछ भी फायदा नहीं था। तभी एक गैस सिलेंडर फटा और सभी का ध्यान हट गया।'

Trending


पूर्व क्रिकेटर ने घटना के दौरान शोएब मलिक की भूमिका पर भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया, 'मैं शोएब मलिक को बोला- मेरा दिल कर रहा है कि इधर पेच बना दूं। बॉल तो टर्न होगा। शोएब ने मुझसे कहा- कर दो, कोई नहीं देख रहा, इसलिए मैंने पिच टेंपरिंग कर दी। इसके बाद जो हुआ वो सभी को पता है।' अफरीदी ने यह भी माना कि अब जब वह इस घटना के बारे में सोचते हैं तब उन्हें यह महसूस होता है कि वह एक गलती थी।

Also Read: Live Cricket Scorecard

बता दें कि शाहिद अफरीदी के बयान से यह भी साफ हो चुका है कि इस घटना के दौरान सिर्फ वहीं एक शख्स नहीं थे जिन्होंने पिच टेंपरिंग की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया, बल्कि इसमें शोएब मलिक का भी कहीं ना कहीं हाथ था। गौरतलब है कि अफरीदी सिर्फ पिच टेंपरिंग ही नहीं बल्कि बॉल टेंपरिंग जैसी शर्मनाक घटना भी करते कैमरे में कैद हुए हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement