Cricket Image for Shahid Afridi Talking With Indian Fan On Instagram Live Watch Video (Shahid Afridi talking with Indian fan)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस बीच शाहिद अफरीदी ने इंस्टाग्राम लाइव पर फैंस के साथ बातचीत की है। इस बातचीत के दौरान शाहिद अफरीदी के साथ लाइव पर एक भारतीय बिहारी लड़का जुड़ा। इस दौरान अफरीदी को उसके साथ जमकर मस्ती करते हुए देखा गया।
लाइव के दौरान शाहिद अफरीदी कहते हैं, 'लगता है तुम इंडिया से बात करे रहो हो। भारत में कहां से हो तुम?' जिसके जवाब में लड़का कहता है-'सर में बिहार से हूं।' शाहिद अफरीदी फिर उस लड़के से पूछते हैं- किस टीम को तुम सपोर्ट कर रहे हो टी-20 विश्वकप में तुम्हारा इंडिया तो बाहर हो चुका है?'
जिसपर वो लड़का कहता है अभी तो पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहे हैं हम। लड़के का जवाब सुनकर शाहिद अफरीदी खुश हो जाते हैं और कहते हैं, 'पाकिस्तान टीम को चाहने वाले हर जगह हैं दुनिया में।'