शाहिद अफरीदी लेगें इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
22 मार्च, मोहाली (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड टी-20 के अपने तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार से निराश पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के संकेत दे दिए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली 22 रन की हार से
22 मार्च, मोहाली (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड टी-20 के अपने तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार से निराश पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के संकेत दे दिए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली 22 रन की हार से निराश शाहिद अफरीदी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेस में संकेत दिए हैं कि शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच उनके करियर का अंतिम मैच हो सकता है। अफरीदी टेस्ट औऱ वन डे क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं।
Shahid Afridi says Friday's match against #AUS could be the last of his career #WT20 #AUSvPAK pic.twitter.com/Wh04ZzDVPM
Trending
— cricket.com.au (@CricketAus) March 22, 2016
सुपर 10 की ग्रुप 2 में न्यूजीलैंड ने 3 मैच में 3 जीत के साथ 6 पॉइंट्स बटोर पर नंबर वन पर है तो वहीं पाकिस्तान की टीम 3 मैच में 2 मैच में हार के साथ 2 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है इसका एक ही कारण है कि रन रेट के हिसाब से पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया और भारत से आगे हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ आज मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए अहम मुकाबले को 22 रन से हराने के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। ग्रुप 2 के आने वाले मुकाबलों में कोई बड़ा उलटफेर ही पाकिस्तान को बचा सकता है।
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 55 रन से हराकर इस वर्ल्ड कप में अपने सफर की शानदार शुरूआत की थी लेकिन कोलकाता के ईडन गार्डन में उसे चिर प्रतिद्वंदी भारत के हाथों 6 विकेटों की बड़ी हार भी झेलनी पड़ी थी।
गौरतलब है कि भारत के हाथों मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ शहरयार खान ने कहा था कि वर्ल्ड टी-20 के बाद शाहिद अफरीदी टीम के कप्तान नहीं रहेंगे।