ऋषभ पंत के कार एक्सिडेंट के बाद हर भारतीय उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहा है। वहीं, अब अभिनेता किंग खान (शाहरुख खान) ने भी पंत के जल्दी ठीक होने की दुआ मांगी है और कहा है कि पंत एक फाइटर हैं। दरअसल, हमने अक्सर देखा है कि शाहरुख ट्विटर पर #ASKSRK सेशन करते हैं और अपने फैंस के साथ बात करते हैं।
इसी कड़ी में उन्होंने 4 जनवरी को भी एक सेशन किया और फैंस के साथ इंटरैक्ट किया। सवाल-जवाबों के दौरान एक फैन ने ट्वीट करते हुए शाहरुख से कहा कि वो भी ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने के लिए दुआ करें। इस फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा, "इंशाअल्लाह, वो जल्दी ठीक हो जाएंगे। वो एक योद्धा हैं।"
शाहरुख के इस जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया है और कई फैंस कमेंट करके एसआरके की तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान इस समय अपनी आने वाली फिल्म पठान को लेकर काफी चर्चा में हैं। कुछ फैंस का ग्रुप है जो उनकी इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है वहीं, कुछ लोग हैं जो जमकर इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं।
Inshaallah he will be well soon. He is a fighter and a very tough guy. https://t.co/Z0aiecasPo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 4, 2023