भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक ऐसा पल देखने को मिला जिसने दर्शकों की धड़कनें तेज़ कर दीं। ये हास्यास्पद लेकिन खतरनाक क्षण वेस्टइंडीज़ की पारी में तब देखने को मिला जब बल्लेबाज़ शाई होप और टेविन इमलाच विकेटों के बीच एक रन लेने के प्रयास में लगभग आपस में टकरा गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ये घटना तब हुई जब दोनों खिलाड़ी रन के लिए दौड़ पड़े, लेकिन आपसी तालमेल की कमी के चलते एक-दूसरे से टकराने के बहुत करीब आ गए। आखिरी क्षण में दोनों ने अपनी दिशा बदली और टकराने से बाल-बाल बच गए। इस दौरान यशस्वी जायसवाल भी इन खिलाड़ियों की रनिंग देखकर घबरा गए और उनके कुछ शब्द स्टंपमाइक में रिकॉर्ड हो गए।
इस मैच की बात करें तो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन का अंत होने तक भारत ने अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है। भारतीय टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतक ठोकते हुए और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने वेस्टइंडीज के 3 विकेट चटकाते हुए धमाल मचा दिया। दिन के खेल के अंत तक वेस्टइंडीज ने 140 रनों के स्कोर पर अपने 4 विकेट खोए और अब तीसरे दिन उनपर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।
mixup jaiswal be like abhi mere ko aade main liya tha pic.twitter.com/WaSkQlYktH
— One-sided (@Myloveonesided) October 11, 2025