इंटरनेशनल लीग टी-20 के 16वें मैच में दुबई कैपिटल्स ने गल्फ जायंट्स को 5 विकेट से मात देकर एक अहम जीत हासिल की। कैपिटल्स की इस जीत में वेस्टइंडीज के कीपर/बल्लेबाज शाई होप ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बल्ले से 47 रन बनाने से पहले एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे आप एक बार नहीं बार-बार देखना चाहेंगे।
इस कैच को ILT20 के सर्वश्रेष्ठ कैचों में से एक कहा जा सकता है। होप का ये कैच तब देखने को मिला जब जायंट्स के कप्तान जेम्स विंस बल्लेबाजी कर रहे थे। विंस ने दो चौके लगाकर धमाकेदार शुरुआत की और वो शानदार फॉर्म में भी दिख रहे थे। ये इंग्लिश बल्लेबाज 14 गेंदों पर 24 रन पर खेल रहा था तभी होप ने उनका बवाल कैच पकड़कर अपनी टीम को बड़ा विकेट दिलाया।
श्रीलंकाई गेंदबाज दुशमंथा चमीरा ने छठे ओवर की चौथी गेंद पर विंस के बल्ले का बड़ा किनारा लगवाया और होप ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपका। उनके कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Shai's stunner ends #GG's biggest in the Powerplay
— Zee Cricket (@ilt20onzee) January 23, 2025
Captain Vince is sent back after a good start!#ILT20onZee #T20HeroesKaJalwa #DPWorldILT20 #DCvGG pic.twitter.com/mn0tv9arM6