VIDEO: शाई होप बने 'सुपरमैन', ILT20 में एक हाथ से पकड़ा बवाल कैच
इंटरनेशनल लीग टी-20 में दुबई कैपिटल्स के लिए खेल रहे वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज़ शाई होप शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग से भी वो अपनी टीम की जीत में योगदान दे रहे हैं।

इंटरनेशनल लीग टी-20 के 16वें मैच में दुबई कैपिटल्स ने गल्फ जायंट्स को 5 विकेट से मात देकर एक अहम जीत हासिल की। कैपिटल्स की इस जीत में वेस्टइंडीज के कीपर/बल्लेबाज शाई होप ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बल्ले से 47 रन बनाने से पहले एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे आप एक बार नहीं बार-बार देखना चाहेंगे।
इस कैच को ILT20 के सर्वश्रेष्ठ कैचों में से एक कहा जा सकता है। होप का ये कैच तब देखने को मिला जब जायंट्स के कप्तान जेम्स विंस बल्लेबाजी कर रहे थे। विंस ने दो चौके लगाकर धमाकेदार शुरुआत की और वो शानदार फॉर्म में भी दिख रहे थे। ये इंग्लिश बल्लेबाज 14 गेंदों पर 24 रन पर खेल रहा था तभी होप ने उनका बवाल कैच पकड़कर अपनी टीम को बड़ा विकेट दिलाया।
Trending
श्रीलंकाई गेंदबाज दुशमंथा चमीरा ने छठे ओवर की चौथी गेंद पर विंस के बल्ले का बड़ा किनारा लगवाया और होप ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपका। उनके कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Shai's stunner ends #GG's biggest in the Powerplay
— Zee Cricket (@ilt20onzee) January 23, 2025
Captain Vince is sent back after a good start!#ILT20onZee #T20HeroesKaJalwa #DPWorldILT20 #DCvGG pic.twitter.com/mn0tv9arM6
Also Read: Funding To Save Test Cricket
जेम्स विंस के पवेलियन लौट जाने के बाद गल्फ जायंट्स की लय खराब हो गई। जॉर्डन कॉक्स (51 गेंदों पर 70 रन) ने कुछ समय के लिए पारी को संभाला, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण उन्हें दूसरे छोर से कोई समर्थन नहीं मिला। नतीजतन वो निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 153 रन ही बना सके और जवाब में कैपिटल्स ने बल्लेबाजों के मिले-जुले योगदान के चलते 18.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस हार के साथ जायंट्स अंक तालिका में अंतिम स्थान पर पहुंच गए हैं और प्रतियोगिता में बने रहने के लिए उन्हें अगला मुकाबला जीतना होगा। एक और हार उनकी क्वालीफिकेशन उम्मीदों को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है।