वेस्टइंडीज का यह बल्लेबाज रोहित और कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़कर बनना चाहता है नंबर 1 ! Images (twitter)
विशाखापट्टनम, 18 दिसम्बर | वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शै होप 2019 का अंत वनडे में साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर करना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा को सूची से हटाना होगा, जिसके लिए वो तैयार हैं। होप हालांकि मानते हैं कि टीम को पहले सीरीज जीतने की जरूरत है।
विंडीज ने भारत को चेन्नई में खेले गए मैच में मात दे तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। अब बुधवार को दोनों टीमें दूसरे वनडे में उतरेंगी जहां विंडीज की नजरें सीरीज अपने नाम करने पर होंगी।
होप इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उनके नाम अभी तक 1225 रन हैं। वह विराट कोहली (1292) और रोहित शर्मा (1268) से पीछे हैं।