शाकिब अल हसन ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड,T20 World Cup में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने रविवार (24 अक्टूबर) को श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले के दौरान एक ही ओवर में दो विकेट लेकर इतिहास रच दिया। शाकिब ने नौंवे ओवर की
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने रविवार (24 अक्टूबर) को श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले के दौरान एक ही ओवर में दो विकेट लेकर इतिहास रच दिया।
शाकिब ने नौंवे ओवर की पहली गेंद पर ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका (24) और चौथी गेंद पर अविष्का फर्नांडो (0) को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके साथ ही वह टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
Trending
इन दो विकेट को मिलाकर टी-20 वर्ल्ड कप में शाकिब 28 पारियों में कुल 41 विकेट हो गए हैं। इस मामले में शाकिब ने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंड शाहीद अफरीदी को पीछे छोड़ा है। अफरीदी ने इस टूर्नामेंट में खेले गए 34 मैचों में 39 विकेट चटकाए थे।
31 पारियों में 38 विकेट के साथ लसिथ मलिंगा तीसरे और 23 पारियों में 36 विकेट के साथ पाकिस्तान के सईद अजमल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी शाकिब के नाम ही दर्ज है।
Shakib Al Hasan becomes the highest wicket-taker in T20 World Cups #T20WorldCup pic.twitter.com/osfwBubGAv
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) October 24, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी शाकिब के नाम ही है। 29 पारियों में उनके नाम 685 विकेट दर्ज हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि इस मुकाबले में वह सिर्फ 10 रन बनाकर ही आउट हो गए।
Most wickets in.....
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) October 24, 2021
T20 Internationals: 117* - Shakib Al Hasan
T20 World Cup: 41*- Shakib Al Hasan#T20WorldCup #BanvSL