भारत में वनडे वर्ल्ड की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट में कई मजबूत टीमों के अलावा बांग्लादेश भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। बांग्लादेश इतनी मजबूत टीम तो नहीं है लेकिन वो बड़ी टीम को हराने का माद्दा रखती है और ये चीज उन्होंने पहले कई बार करके दिखाई है। वर्ल्ड कप 2023 में टीम की कप्तानी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) कर रहे है और वो इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकते है। तो हम आपको उन 5 रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें शाकिब वर्ल्ड कप 2023 में तोड़ सकते है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 अर्धशतक बनाने के है करीब
दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक शाकिब इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 अर्धशतक पूरा करने से दो अर्द्धशतक दूर है। शाकिब ने टेस्ट में 31, वनडे में 55 और टी20 इंटरनेशनल में 12 अर्धशतक दर्ज है। शाकिब अगर वर्ल्ड कप में अगर 2 अर्धशतक लगा देते है तो वो 100 अर्धशतक जड़ने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बन जाएंगे।