आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 15वें मुकाबले में श्रीलंका का सामना बांग्लादेश से हो रहा है जहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शारजाह के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश को सबसे ज्यादा उम्मीदें उनके स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन से थी लेकिन उन्होंने अपने फैंस को काफी निराश किया।
शाकिब को श्रीलंका के ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। करुणारत्ने के आठवें ओवर की चौथी गेंद शाकिब को बिल्कुल भी समझ नहीं आई और लेग स्टंप पर जा रही गेंद को शाकिब पूरी तरह से मिस कर गए और बोल्ड होने के बाद हक्के बक्के नज़र आए।
शाकिब ने आउट होने से पहले 7 गेंदों में 10 रन बनाए। अब बांग्लादेशी फैंस चाहेंगे कि ये स्टार ऑलराउंडर गेंद से अपनी टीम को कुछ विकेट दिलाए ताकि उनकी टीम इस मैच में श्रीलंका को दबाव में ला सके।