अनुभवी बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शाकिब ने कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 4 विकेट लेकर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को पछाड़ दिया है।
शाकिब अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हरभजन सिंह को पछाड़कर 15वें नंबर पर आ गए है। शाकिब के नाम अब 446 मैचों की 487 पारियों में 712 विकेट दर्ज है। वहीं हरभजन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 367 मैच की 444 पारियों में 711 विकेट हासिल किये है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामलें में मुथैया मुरलीधरन टॉप पर है। उन्होंने 495 मैचों की 583 पारियों में 1347 विकेट अपनी झोली में डालें है।
गौरतलब है कि दूसरे मैच की पूर्व संध्या (26 सितंबर) पर शाकिब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। वह अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में अपना आखिरी टेस्ट खेंलेगे। हालांकि उन्होंने साफ किया कि गर वर्तमान परिस्थितियों के कारण बांग्लादेश में वह नहीं खेल पाए तो ग्रीन पार्क में भारत के खिलाफ टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा।