Shakib Al Hasan (Twitter)
टॉनटन, 18 जून (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार को नाबाद 124 रनों की पारी खेलने वाले बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर आ गए हैं।
दुनिया के नंबर-1 हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब के अब चार मैचों में 384 रन हो गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच को इस स्थान से अपदस्थ किया है। फिंच के 343 रन हैं।
शाकिब ने अभी तक चार पारियों में 128 की औसत से रन बनाए हैं और दो शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अपनी टीम के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया था।