Advertisement

वर्ल्ड कप-2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने शाकिब अल हसन

टॉनटन, 18 जून (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार को नाबाद 124 रनों की पारी खेलने वाले बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर...

Advertisement
Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 18, 2019 • 12:33 AM

टॉनटन, 18 जून (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार को नाबाद 124 रनों की पारी खेलने वाले बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर आ गए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 18, 2019 • 12:33 AM

दुनिया के नंबर-1 हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब के अब चार मैचों में 384 रन हो गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच को इस स्थान से अपदस्थ किया है। फिंच के 343 रन हैं।

Trending

शाकिब ने अभी तक चार पारियों में 128 की औसत से रन बनाए हैं और दो शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अपनी टीम के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया था। 

इसके बाद शाकिब ने सोमवार को विंडीज के खिलाफ नाबाद 124 रनों की पारी खेल टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। यह रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की सबसे बड़ी जीत है जबकि इस वर्ल्ड कप में रनों का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत। 

फिंच के पांच मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक के दम पर 343 रन हैं। तीसरे नंबर पर भारत के रोहित शर्मा हैं जिनके तीन मैचों में तीन पारियों में 319 रन हैं। रोहित ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक दो शतक और एक अर्धशतक जमाया। 

रोहित के बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर हैं जिनके पांच पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 281 रन हैं। 

चार मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 279 रन बनाने वाले इंग्लैंड के जोए रूट पांचवें स्थान पर हैं।
 

Advertisement

Advertisement