शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ 8 विकेट लेते ही रच देंगे इतिहास, बांग्लादेश को कोई क्रिकेटर नहीं बना सका (Image Source: AFP)
India vs Bangladesh 1st Test: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर औऱ पूर्व कप्तान शाकिबल अल हसन (Shakib Al Hasan) के पास भारत के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
250 टेस्ट विकेट
शाकिब अगर इस मैच में 8 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लेंगे औऱ इस आंकड़े तक पहुंचने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। शाकिब ने अभी तक खेले गए 69 टेस्ट की 117 पारियों में 242 विकेट हासिल किए हैं। बांग्लादेश के लिए विकेट के मामले में दूसरे नंबर पर ताइजुल इस्लाम दूसरे नंबर पर हैं, जिनके नाम 195 विकेट दर्ज हैं।