Advertisement

धोनी द्वारा अंपायरों से किए गए बर्ताव को लेकर शाकिब अल हसन ने दिया ऐसा चौंकाने वाला बयान

हैदराबाद, 13 अप्रैल| महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर अंपायरों से जो बर्ताव किया वैसा ही कुछ शाकिब अल हसन पहले कर चुके हैं। निदास ट्रॉफी के फाइनल...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat April 13, 2019 • 18:49 PM
धोनी द्वारा अंपायरों से किए गए बर्ताव को लेकर शाकिब अल हसन ने दिया ऐसा चौंकाने वाला बयान Images
धोनी द्वारा अंपायरों से किए गए बर्ताव को लेकर शाकिब अल हसन ने दिया ऐसा चौंकाने वाला बयान Images (Twitter)
Advertisement

हैदराबाद, 13 अप्रैल| महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर अंपायरों से जो बर्ताव किया वैसा ही कुछ शाकिब अल हसन पहले कर चुके हैं।

निदास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश की कप्तानी करते हुए शाकिब ने कुछ उसी तरह के बर्ताव किया था, जो धोनी ने अब किया है।

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे शाकिब ने कहा, "मैं इसी तरह का हरकत निदास ट्रॉफी के फाइनल में की थी इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। यह मौजूदा हालात में हो जाता है। इससे पता चलता है कि आप अपनी टीम के लिए कितने प्रेरित हो और अपनी टीम के लिए किस हद तक जाने जाते हो।"

शाकिब जब नहीं खेलते हैं तो वह इससे हताश नहीं होते हैं। बांग्लादेश का यह खिलाड़ी लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रहा है और कोच तथा कप्तान के फैसले का इंतजार कर रहा है।"

शाकिब ने कहा, "जाहिर सी बात है कि जब आप नहीं खेलते हैं तो इससे निराश होती है, लेकिन आपको अपनी स्थिति समझने की जरूरत है साथ ही जो विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं उन्हें बी समझने की जरूरत है। इसलिए यह टीम प्रबंधन के लिए काफी मुश्किल होता है। हमें विश्वास है कि हम काफी आगे जा सकते हैं क्योंकि हम पिछले साल से काफी मजबूत हैं।"

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS MS Dhoni