22 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार (27 अगस्त) से शुरु होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने मेहमान टीम को बड़ी चेतावनी दी है। शाकिब ने कहा है कि उनकी टीम को घर में हराना बहुत मुश्किल है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 2011 के बाद से भारतीय उपमहाद्वीप में कोई सीरीज नहीं जीती है। इस दौरान उसने तीन टेस्ट सीरीज खेली जिसमें दो बार उसे क्लीन स्विप का सामना करना पड़ा। इस साल की शुरुआत में स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत से टेस्ट सीरीज 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए चारों टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में 11 साल बाद दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी।PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप