Advertisement
Advertisement
Advertisement

शाकिब की हरकत ने पकड़ा तूल, BCB प्रमुख ने पक्षपाती अंपायरिंग को लेकर बनाई जांच समिति

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) में पक्षपाती अंपारिंग के आरोप की जांच करने के समिति गठित की है। डीपीएल की टीम मोहम्मडन स्पोर्टिग क्लब के कप्तान शाकिब अल हसन पर...

Advertisement
Cricket Image for शाकिब की हरकत ने पकड़ा तूल, BCB प्रमुख ने पक्षपाती अंपायरिंग को लेकर बनाई जांच समि
Cricket Image for शाकिब की हरकत ने पकड़ा तूल, BCB प्रमुख ने पक्षपाती अंपायरिंग को लेकर बनाई जांच समि (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Jun 14, 2021 • 03:27 PM

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) में पक्षपाती अंपारिंग के आरोप की जांच करने के समिति गठित की है। डीपीएल की टीम मोहम्मडन स्पोर्टिग क्लब के कप्तान शाकिब अल हसन पर अंपायरों के साथ दुर्व्यवहार करने पर 5800 डॉलर का जुर्माना और तीन मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है।

IANS News
By IANS News
June 14, 2021 • 03:27 PM

शाकिब ने पगबाधा की अपील खारिज होने के बाद पहले विकेट पर लात मारी। इसके एक ओवर बाद उन्होंने गुस्से में पूरे विकेट उखाड़ दिए।

Trending

नजमुल ने जमुना टीवी से कहा, "शाकिब का गुस्सा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैल चुका है। मुझे पूरी दुनिया से फोन आ रहे हैं। यह बांग्लादेश के लिए बेहद अपमानजनक है। मेरे ख्याल से तब तक घरेलू क्रिकेट खेलने का कोई मतलब नहीं बनता जब तक इसका समाधान नहीं निकल जाता। यह काफी हद तक आगे बढ़ चुका है। इससे हमारे सभी अच्छे कामों पर पानी फिर गया है।"

बीसीबी प्रमुख ने कहा कि चूंकि उन्हें किसी क्लब या खिलाड़ियों से पक्षपाती अंपारिंग की आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है, इसलिए उन्होंने समिति का गठन किया है जो 12 क्लबों के साथ बात करेगी और परेशानी के बारे में विस्तृत जानकारी लेगी।
 

Advertisement

Advertisement