निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के तूफानी अर्धशतक औऱ मैथ्यू फोर्डे (Matthew Forde) की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने शनिवार (24 अगस्त) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
इस मैच में बल्लेबाजों से पहले वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने जीत की नींव रखी। एकतरफ जहां अकील हुसैन और मैथ्यू फोर्ड ने किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट चटकाए तो दूसरी ओर बेशक शमर जोसेफ ने अपने चार ओवरों में 40 रन लुटा दिए लेकिन उन्होंने भी 2 विकेट लेकर अफ्रीकी खेमे में हड़कंप मचाया।
जोसेफ ने इस मैच में रफ्तार भरी गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर 2 विकेट चटकाए। अफ्रीकी टीम का कोई भी बल्लेबाज़ जोसेफ के सामने सहज नहीं दिखा और जिस तरह से रीज़ा हेंड्रिक्स आउट हुए उसने ये बता दिया कि जोसेफ किस तरह से हावी नजर आ रहे थे। ये घटना तब हुई जब उन्होंने हेंड्रिक्स को शॉर्ट ऑफ द लेंथ डिलीवरी डाली। ये गेंद भले ही लेग साइड में जा रही थी, लेकिन तेज गति से हेंड्रिक्स गच्चा खा गए और फ्लिक शॉट खेलते हुए उनके बल्ले का लीडिंग एज लगा और थर्ड-मैन पर अकील हुसैन ने आसान सा कैच पकड़ लिया। इस गेंद का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Shamar Joseph joins the wicket party at Brian Lara Cricket Stadium!
— Windies Cricket (@windiescricket) August 23, 2024
Another wicket down!#WIvSA | #T20Fest pic.twitter.com/njUewjLd86