कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (सीपीएल 2024) का आगाज़ हो चुका है। 29 अगस्त, को एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच सीपीएल 2024 का पहला मैच खेला गया। नॉर्थ साउंड एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में आयोजित किए गए इस मैच को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने 1 विकेट से जीत लिया।
इस मैच में एंटीगुआ के लिए ऑलराउंडर शमर स्प्रिंगर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाए लेकिन उनकी शानदार गेंदबाजी के बावजूद उनकी टीम को इस रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में स्प्रिंगर ने गेंद से तो धमाल मचाया ही लेकिन साथ ही अपने सेलिब्रेशन से भी फैंस का काफी मनोरंजन किया।
स्प्रिंगर ने अपने तीसरे और चौथे विकेट का जश्न अपने अनूठे चेस्ट-रोल सेलिब्रेशन के साथ मनाया। उनके इस सेलिब्रेशन का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
The chest-roll makes its debut in Antigua#CPL #CPL24 #ABFvSKNP #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #GuardianLife pic.twitter.com/w36jo3dtAL
— CPL T20 (@CPL) August 30, 2024