शान मसूद के सिर पर लगा मोहम्मद नवाज का तेज शॉट, 7 मिनट मैदान पर लेटे रहने के बाद ले जाया गया हॉस्पिट (Image Source: Google)
भारत के खिलाफ रविवार (23 अक्टूबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने ओपनिंग मैच से पहले पाकिस्तान को झटता लगा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) को सिर पर गेंद लगने के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया है।
Also Read: Live Cricket Scorecard
एमसीजी में नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) ने तेज शॉट खेला और गेंद मसूद के सिर पर दाईं तरफ जाकर लगी। पत्रकार बोरिया मजमूदार के ट्वीट के अनुसार वह 5-7 मिनट तक मैदान पर लेटे रहे। मसूद को स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। डॉक्टरों की जांच के बाद ही मसूद को लेकर कोई फैसला किया जाएगा।
pic.twitter.com/67lta6Uxet https://t.co/vGbxhqN4fy
— Umar Farooq Kalson (@kalson) October 21, 2022