इतिहास बदलने को तैयार हैं शान मसूद, ऑस्ट्रेलिया में पैर रखते ही जड़ दिया धमाकेदार शतक
शान मसूद ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उतरते ही धमाल मचा दिया है। उन्होंने प्रैक्टिस मैच में शतक लगाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है और इस अभ्यास मैच के पहले दिन पाकिस्तान के नए टेस्ट कप्तान शान मसूद ने अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ पहले दिन (6 दिसंबर) कैनबरा के मनुका ओवल में शानदार शतक के साथ दौरे की शुरुआत की।
पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद शान मसूद ने पारी को संभालने का काम किया और 169 गेंदों में शतक लगा दिया। ये 34 वर्षीय शान मसूद का 25वां प्रथम श्रेणी शतक था और इस दौरान वो पूरे कंट्रोल में भी दिखे। शान मसूद के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज अर्द्धशतक भी नहीं लगा पाया।
Trending
यहां तक कि बाबर आजम भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 88 गेंदों में 40 रन बनाकर चलते बने। भारत में क्रिकेट विश्व कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम को टी-20 और टेस्ट से कप्तानी छोड़नी पड़ी थी जिसके बाद शान मसूद को पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान के रूप में नामित किया गया था।
Also Read: Live Score
शान मसूद ने इस मैच में जिस तरह से बल्लेबाजी की है उसने पाकिस्तानी टीम और फैंस को काफी उम्मीदें दी होंगी क्योंकि अगर पाकिस्तानी कप्तान का ये प्रदर्शन इस दौरे पर जारी रहा तो पाकिस्तानी टीम इतिहास रचने के बारे में सोच सकती है लेकिन इसके लिए शान को बाबर आज़म के साथ-साथ बाकी बल्लेबाजों का भी साथ चाहिए होगा। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाना है ऐसे में पाकिस्तानी टीम इस इकलौते अभ्यास मैच में अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाने की कोशिश करेगी।