Advertisement

शेन वॉर्न ने कहा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 नहीं इतने टेस्ट मैच की सीरीज होनी चाहिए

मुंबई, 13 जनवरी| दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने अगले सीजन में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का समर्थन किया है। इसमें एडिलेड में दिन-रात टेस्ट मैच का भी जिक्र है। वॉर्न का यह बयान भारतीय कप्तान

Advertisement
India vs Australia
India vs Australia (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 13, 2020 • 05:17 PM

मुंबई, 13 जनवरी| दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने अगले सीजन में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का समर्थन किया है। इसमें एडिलेड में दिन-रात टेस्ट मैच का भी जिक्र है। वॉर्न का यह बयान भारतीय कप्तान विराट कोहली के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने का तैयार है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 13, 2020 • 05:17 PM

भारत का इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने का कार्यक्रम है।

Trending

भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने से मना कर दिया था, लेकिन अब कप्तान कोहली ने साफ कर दिया है कि उनकी टीम अगले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गुलाबी गेंद से खेलने को तैयार है।

वॉर्न ने ट्विटर पर बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, कोहली, टिम पेन और सौरभ गांगुली को टैग करते हुए लिखा, "मैं पहले भी इस बारे में बात कर चुका हूं कि अगले सीजन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अच्छी होगी। ये मैच ब्रिस्बेन, पर्थ, एडिलेड (दिन-रात टेस्ट), मेलबर्न और सिडनी में खेल जाए। कार्यक्रम का कोई बहाना ना हो।"

वहीं, कोहली पहले यह कह चुके हैं उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने को तैयार है।

कोहली ने यहां ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले पहले वनडे मैच की पूर्वसंध्या पर कहा, "हमने यहां डे-नाइट टेस्ट मैच खेला है। यह जिस तरह से यह हुआ उससे हम खुश हैं और यह किसी भी टेस्ट सीरीज का अच्छा हिस्सा बन गया है और हम डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं।"

उन्होंने कहा, "हम पूरी तरह से चुनौती के लिए तैयार हैं, चाहे वो गाबा हो या पर्थ, हमें फर्क नहीं पड़ता। हमारी टीम के पास अब कहीं भी किसी भी प्रारूप में विश्व के किसी भी कोने में किसी भी टीम से भिड़ने की काबिलियत है।"
 

Advertisement

Advertisement