The Ashes series: हाई-प्रोफाइल एशेज सीरीज 8 दिसंबर से शुरू होने वाली है। इस सीरीज से पहले, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने बड़ा बयान दिया है। शेन वॉर्न का मानना है कि जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम इस बार ऑस्ट्रेलिया को परेशान कर सकती है। शेन वॉर्न ने यह भी कहा कि अब कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया से नहीं डरती है जैसा पहले देखने को मिलता था।
शेन वॉर्न ने फॉक्स क्रिकेट के शो पर बोलते हुए कहा, 'हमारी टीम उतनी महान नहीं है, जैसा पहले सर्वशक्तिमान ऑस्ट्रेलिया की टीम थी। लेकिन यहां एक बड़ी बात है ऑस्ट्रेलिया से अब किसी को डर नहीं लगता है। ऑस्ट्रेलिया आकर, हर कोई कहता था 'ओह, हमें ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना होगा। लेकिन, अब ऐसा नहीं है अब टीमों को विश्वास है कि वो ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते हैं।'
शेन वॉर्न का मानना है कि डेविड वॉर्नर रन नहीं बना रहे हैं जो टीम के लिए अच्छा नहीं है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन भी काफी ज्यादा ढीले हैं और कप्तान के रूप में पिछले कुछ वर्षों में वह बेहद खराब रहे हैं।