Rahul Chahar (Twitter)
चेन्नई, 28 अप्रैल (CRICKETNMORE)| चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुए आईपीएल क्रिकेट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर राहुल चाहर ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वॉर्न को अपना आदर्श बताया है।
चाहर ने शुक्रवार को चेन्नई के खिलाफ चार ओवरों में 21 रन दिन। हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उन्होंने मुंबई के लिए आठ मैचों में अबतक 10 विकेट लिए हैं।
चाहर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "शेन वॉर्न मेरे आदर्श हैं। जब मैं आठ साल का था, तब मेरे कोच वॉर्न की डीवीडी लाते थे और मुझे दिखाते थे। उन वीडियो को देखने के बाद मैं भी उनकी तरह गेंदबाजी करने लगा।"