साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स ने अपनी 360 बल्लेबाज़ी से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाया। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने कई घातक गेंदबाज़ों को दिन में तारे दिखाए हैं, लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन गेंदबाज़ों के नाम जिनके सामने डी विलियर्स के पैर भी कांप जाते थे। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने डी विलियर्स के दिमाग की बत्ती गुल करके रख दी थी।
शेन वॉर्न (Shane Warne)
ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज़ शेन वॉर्न लिस्ट में सबसे पहले अपनी जगह बनाते हैं। डी विलियर्स ने खुद वॉर्न की तारीफ में कहा था कि वह एक ऐसे गेंदबाज़ हैं जो गेंदबाज़ों के लिए अनुकूल विकेट ना होने पर भी अपनी काबिलियत से विकेट चटकाने की क्षमता रखते थे। वॉर्न और डी विलियर्स का आमना-सामना 6 बार हुआ जिसके दौरान उन्होंने 4 बार डी विलियर्स का विकेट झटका। वॉर्न के नाम टेस्ट क्रिकेट में 708 और वनडे क्रिकेट में कुल 293 विकेट दर्ज हैं।