Advertisement

वो 3 गेंदबाज़ जिनके सामने कांपते थे एबी डी विलियर्स के पैर, दिमाग की बत्ती हो जाती थी गुल

आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन गेंदबाजों के नाम जिनका सामना करने में एबी डी विलियर्स को भी दिन में तारे दिख जाते थे।

Advertisement
वो 3 गेंदबाज़ जिनके सामने कांपते थे एबी डी विलियर्स के पैर, दिमाग की बत्ती हो जाती थी गुल
वो 3 गेंदबाज़ जिनके सामने कांपते थे एबी डी विलियर्स के पैर, दिमाग की बत्ती हो जाती थी गुल (AB De Villiers (Image Source: Google))
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 14, 2023 • 05:53 PM

साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स ने अपनी 360 बल्लेबाज़ी से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाया। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने कई घातक गेंदबाज़ों को दिन में तारे दिखाए हैं, लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन गेंदबाज़ों के नाम जिनके सामने डी विलियर्स के पैर भी कांप जाते थे। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने डी विलियर्स के दिमाग की बत्ती गुल करके रख दी थी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 14, 2023 • 05:53 PM

शेन वॉर्न (Shane Warne)

Trending

ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज़ शेन वॉर्न लिस्ट में सबसे पहले अपनी जगह बनाते हैं। डी विलियर्स ने खुद वॉर्न की तारीफ में कहा था कि वह एक ऐसे गेंदबाज़ हैं जो गेंदबाज़ों के लिए अनुकूल विकेट ना होने पर भी अपनी काबिलियत से विकेट चटकाने की क्षमता रखते थे। वॉर्न और डी विलियर्स का आमना-सामना 6 बार हुआ जिसके दौरान उन्होंने 4 बार डी विलियर्स का विकेट झटका। वॉर्न के नाम टेस्ट क्रिकेट में 708 और वनडे क्रिकेट में कुल 293 विकेट दर्ज हैं। 

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

इस लिस्ट में शामिल दूसरे गेंदबाज का नाम है जसप्रीत बुमराह। भारतीय टीम का यह गेंदबाज़ अपनी घातक यॉर्कर के लिए जाना जाता है। बुमराह की गेंदबाज़ी के डी विलियर्स भी दीवाने हैं। डी विलियर्स कहते हैं कि बुमराह एक आक्रमक मानसिकता वाले गेंदबाज़ हैं। मैं उनका काफी सम्मान करता हूं। बता दें कि बुमराह और डी विलियर्स का कुल 7 बार आमना-सामना हुआ जिसके दौरान बुमराह ने मिस्टर 360 को 3 बार अपना शिकार बनाया।

राशिद खान (Rashid Khan)

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

अफगानी गेंदबाज़ राशिद खान भी इस खास लिस्ट का हिस्सा हैं। डी विलियर्स राशिद को भी दुनिया के बेस्ट गेंदबाज़ में से एक मानते हैं। इस अफ्रीकी खिलाड़ी का मानना है कि राशिद एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें बल्लेबाज छक्का मार सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद राशिद अपने आक्रमक स्वभाव को बदलने में विश्वास नहीं रखते। राशिद का यही स्वभाव उन्हें खास और सफल बनाता है। बता दें कि राशिद फिलहाल दुनिया के सबसे शानदार गेंदबाज़ों में से एक हैं। वह अफगानिस्तान के लिए अब तक 80 टेस्ट, 89 वनडे और 5 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं।

Advertisement

Advertisement