ये है शेन वार्न की ऑल-टाइम बेस्ट वनडे XI, भारत के दो खिलाड़ी शामिल; धोनी को नहीं मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वार्न ने अपनी पसंदीदा ऑल-टाइम वनडे इलेवन का चुनाव किया है। उन्होंने यह टीम साल 2020 में चुनी थी। वार्न ने अपनी इस टीम में ओपनर के तौर पर भारत के वीरेंद्र सहवाग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वार्न ने अपनी पसंदीदा ऑल-टाइम वनडे इलेवन का चुनाव किया है। उन्होंने यह टीम साल 2020 में चुनी थी।
वार्न ने अपनी इस टीम में ओपनर के तौर पर भारत के वीरेंद्र सहवाग और श्रीलंका के बाएं हाथ के विस्फोटक सनथ जयसूर्या को रखा है। तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में उन्होंने भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को जगह दी है। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज और वहां के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को उन्होंने चौथे स्थान पर रखा है।
Trending
पांचवें नंबर के खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन को जगह दी है। श्रीलंका के कुमार संगकारा इस प्लेइंग इलेवन में बतौर विकेटकीपर शामिल है।
शेन वार्न ने अपनी इस टीम में इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को सातवें पर तथा पाकिस्तान के स्विंग किंग वसीम अकरम को उन्होंने 8वें स्थान पर रखा है। वार्न की प्लेइंग इलेवन में एकमात्र स्पिनर न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी है। टीम में मुख्य तेज गेंदबाजों की बात करे तो पाकिस्तान के शोएब अख्तर 10वें तो वहीं वेस्टइंडीज के महान कर्टली एम्ब्रोस इस प्लेइंग इलेवन में 11वें स्थान पर मौजूद है।
शेन वार्न द्वारा चुनी गई उनकी ऑल-टाइम वनडे प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिखती है -
वीरेंद्र सहवाग, सनथ जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, केविन पीटरसन, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), एंड्रयू फ्लिंटॉफ, वसीम अकरम, डेनियल विटोरी, शोएब अख्तर, कर्टली एम्ब्रोस