पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों को फटकार लगाते हुए कहा है कि अपने देश से ज्यादा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को प्राथमिकता देने वाले खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड द्वारा टीम में शामिल नहीं किया जाना चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज जैसे क्रिकेट देशों को उसी समय अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलने हैं जिस समय आईपीएल का आयोजन कराया जा रहा है ऐसे में वॉर्न का मानना है कि खिलाड़ी पैसों के लिए दुनिया भर की लीग में खेलने को प्राथमिकता देंगे इसलिए ऐसे खिलाड़ियों को टीम में नहीं चुना जाना चाहिए।
वार्न ने रोड टू एशेज पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, 'खिलाड़ी जो पैसा कमाते हैं, उससे मुझे कोई परेशानी नहीं है, यह अच्छी बात है। अगर वो पैसे कमाना चाहते हैं, कमा लो। लेकिन अगर आप अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं और आप आईपीएल चुनते हैं, तो शायद वो लोग टीम में चुनने के लायक नहीं हैं।"