दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) की पूर्व पत्नी सिमोन कैलाहन (Simone Callahan) ने दिवंगत क्रिकेटर पर बनाई गयी चैनल नाइन की नई टेलीविजन मिनी-सीरीज "वॉर्नी" की कड़ी आलोचना की है। सिमोन कैलाहन ने रिलीज़ के समय पर चिंता जताई और सीरीज को प्रसारित करने के फैसले को बेकार और मतलबी बताया। कैलाहन, जिन्होंने 1995 में दिग्गज स्पिनर से शादी की थी और 2005 में अलग हो गयी थी। इन दोनों के तीन बच्चे भी है।
दिग्गज ऑस्ट्रलियाई स्पिनर पिछले साल थाईलैंड कोह समुई में घूमने गए थे। वहीं उसी दौरान 4 मार्च को 52 साल की उम्र में उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। "वॉर्नी" नाम की यह मिनी सीरीज 25 जून को प्रसारित होने वाली है। इस मिनी सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता एलेक्स विलियम्स और मार्नी कैनेडी ने क्रमशः वॉर्न और कैलाहन की भूमिकाएँ निभाईं है।
हेराल्ड सन को दिए इंटरव्यू में सिमोन कैलाहन ने कहा कि, "मैं इस चीज को लेकर ज्यादा गहराई में नहीं जाना चाहती लेकिन मेरा मानना है कि यह शेन वॉर्न के लिए सही नहीं होगा। वो अब चले गए हैं और उन्हें आराम करने दिया जाए । मुझे लगता है कि बच्चों के लिए चीजों को और बेकार ना किया जाए क्योंकि वो अभी भी खराब दौर से गुजर रहे हैं। ईमानदारी से कहूँ तो, लेकिन मैं इसके बारे में ऐसा ही महसूस करती हूँ।"