Channel 9
दिवगंत क्रिकेटर शेन वार्न के ऊपर बनायी गयी मिनी सीरीज, पूर्व पत्नी ने लगाई जमकर फटकार
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) की पूर्व पत्नी सिमोन कैलाहन (Simone Callahan) ने दिवंगत क्रिकेटर पर बनाई गयी चैनल नाइन की नई टेलीविजन मिनी-सीरीज "वॉर्नी" की कड़ी आलोचना की है। सिमोन कैलाहन ने रिलीज़ के समय पर चिंता जताई और सीरीज को प्रसारित करने के फैसले को बेकार और मतलबी बताया। कैलाहन, जिन्होंने 1995 में दिग्गज स्पिनर से शादी की थी और 2005 में अलग हो गयी थी। इन दोनों के तीन बच्चे भी है।
दिग्गज ऑस्ट्रलियाई स्पिनर पिछले साल थाईलैंड कोह समुई में घूमने गए थे। वहीं उसी दौरान 4 मार्च को 52 साल की उम्र में उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। "वॉर्नी" नाम की यह मिनी सीरीज 25 जून को प्रसारित होने वाली है। इस मिनी सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता एलेक्स विलियम्स और मार्नी कैनेडी ने क्रमशः वॉर्न और कैलाहन की भूमिकाएँ निभाईं है।
Related Cricket News on Channel 9
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago