Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स को IPL जिताने वाला ये दिग्गज हो सकता है दिल्ली कैपिटल्स में शामिल,अगरकर को भी मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) आईपीएल 2022 के लिए बतौर असिस्टेंट कोच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम के साथ जुड़ सकते हैं। क्रिकबज की खबर के अनुसार हेड कोच रिकी पोंटिंग की ने वॉटसन के नाम...

Advertisement
चेन्नई सुपर किंग्स को IPL जिताने वाला ये दिग्गज हो सकता है दिल्ली कैपिटल्स में शामिल,अगरकर भी मिलेगी
चेन्नई सुपर किंग्स को IPL जिताने वाला ये दिग्गज हो सकता है दिल्ली कैपिटल्स में शामिल,अगरकर भी मिलेगी (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 23, 2022 • 10:22 AM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) आईपीएल 2022 के लिए बतौर असिस्टेंट कोच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम के साथ जुड़ सकते हैं। क्रिकबज की खबर के अनुसार हेड कोच रिकी पोंटिंग की ने वॉटसन के नाम की सिफारिश की है औऱ अब उनके टीम के साथ जुड़ने के लिए बस कुछ औपचारिकताएं बाकी रह गई हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 23, 2022 • 10:22 AM

वॉटसन ने 2008 मे राजस्थान रॉयल्स और 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल खिताब जिताने में अहम रोल निभाया था। वॉटसन दिल्ली कैपिटल्स की टीम में मोहम्मद कैफ की जगह लेंगे। 

Trending

इसके अलावा पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर भी असिस्टेंट कोच के तौर पर टीम के साथ जुड़ेंगे। 9 साल पहले संन्यास ले चुके अगरकर ने आईपीएल में 42 मैच खेले हैं और वह अपने आखिरी सीजन में दिल्ली की टीम का ही हिस्सा थे। 

हालांकि फ्रेंचाइजी द्वारा इन दोनों ही नियुक्तियों का एलान होना अभी बाकी है।

इससे पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज प्रवीण आमरे बतौर असिस्टेंट कोच टीम के साथ जुड़े हुए हैं।  दिल्ली कैपिटल्स ने मोहम्मद कैफ औऱ अजय रात्रा के साथ अनुबंधन को आगे नहीं बढ़ाया था। दोनों पिछले सीजन फ्रेंचाइजी के असिस्टेंट कोच थे। कैफ 2019 से दिल्ली की टीम के साथ जुड़े हुए थे। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि पिछले तीन सीजन दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन शानदार रहा है और लगातार तीन सीजन टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। 
 

Advertisement

Advertisement