Cricket Image for IPL 2021: 'पंत स्वतंत्र होकर खेलें', केकेआर के खिलाफ मैच से पहले वॉटसन ने दी बड़ी (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आईपीएल 2021 के क्वालीफायर-2 में स्वतंत्र होकर खेलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जब पंत बल्लेबाजी से अपना बेस्ट दें तो उन्हें अहंकार और आत्मविश्वास की हवा बरकरार रखने की जरूरत है।
वॉटसन ने स्टार स्पोटर्स से कहा, "मैं पंत को स्वतंत्र होकर खेलने की सलाह दूंगा। उन्हें बल्लेबाजी के दौरान अंहकार और आत्मविश्वास दिखाना होगा जैसा उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिखाया था।"
वॉटसन ने पंत को साथ ही मैच विनर करार दिया जो विपक्षी टीम से जल्द ही मैच छीन सकता है।