ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने हाल ही में जोश हेजलवुड को अपनी कंट्री का सबसे बेहतरीन टी20 गेंदबाज़ बताया है। वॉटसन का मानना है कि बीते कुछ समय में जोश हेजलवुड ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में गेंदबाज़ी करते हुए काफी सुधार किया है और अब वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ बन चुके हैं।
शेन वॉटसन ने ईशा गुहा से आईसीसी रिव्यू के शो पर बातचीत करते हुए कहा, 'जोश हेजलवुड का एक टी20 बॉलर के तौर पर विकास देखना काफी आश्चर्यजनक रहा। मैं उन्हें हमेशा से ही एक टेस्ट और वनडे क्रिकेट का बॉलर समझता था। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास टी20 क्रिकेट में ज्यादा डिफेंसिव ऑप्शन नहीं थे, लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्होंने शानदार काम किया है।'
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, 'आईपीएल में सीएसके के लिए खेलना उनके लिए बड़ा मौका था और उन्होंने टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया। जिसके दम पर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिला।'
