Shane Watson ()
ब्रिस्बेन/नई दिल्ली, 16 अगस्त (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन टखने की चोट के कारण जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हो गये हैं। वाटसन की जगह फिल ह्यूज को टीम में लिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार शनिवार को ब्रिस्बेन में अभ्यास के दौरान वॉटसन के टखने में चोट लग गयी थी।
टीम फिजियोथेरेपिस्ट अलेक्स कोंटोरिस ने बयान में कहा, शेन के दायें टखने में आज अभ्यास के दौरान मोच आ गयी। उनके टखने के लिगामेंट को नुकसान हुआ। टखने में सूजन आ गयी है। उन्होंने कहा, शेन का दौरे तक फिट होने की संभावना नहीं है। वह सिडनी लौटकर अपनी फिटनेस पर ध्यान देंगे ताकि संयुक्त अरब अमीरात के दौरे के लिये पूरी तरह फिट हो सकें।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 25 अगस्त से शुरू होने वाली ट्राई सीरीज के लिये बुधवार को जिम्बाब्वे रवाना होगी। इसमें तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका की है।