Advertisement

BGT 2024-25: इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने अपनी ही टीम को चेताया, कहा- कोहली को अकेला छोड़ दो

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने पैट कमिंस और उनकी टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान मैदान पर विराट कोहली से तीखी बहस करने के खिलाफ चेताया है।

Advertisement
BGT 2024-25: इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने अपनी ही टीम को चेताया, कहा- कोहली को अकेला छोड़ दो
BGT 2024-25: इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने अपनी ही टीम को चेताया, कहा- कोहली को अकेला छोड़ दो (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Nov 19, 2024 • 10:13 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border–Gavaskar Trophy 2024-25) की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है। हालांकि इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के ऑस्ट्रेलिया मीडिया में बहुत चर्चे है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
November 19, 2024 • 10:13 PM

ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कोहली को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि कोहली को परेशान मत करो। 

Trending

वॉटसन ने कहा कि, "विराट के बारे में मैं जो एक बात जानता हूं, वह यह है कि उनके अंदर एक बहुत गहरी और तेज़ आग जलती है। इस आग के कारण वह हर गेंद पर जो ऊर्जा और जोश लाते हैं, वह सच में कमाल की है। लेकिन, हाल के दिनों में ऐसे कुछ पल आए हैं जब उनके करियर में वह आग थोड़ा कम हो गई है, क्योंकि खेल में हर पल उस तेजी को बनाए रखना बहुत मुश्किल होता है। और, अब ऑस्ट्रेलिया को चाहिए कि वह उन्हें अकेला छोड़ दे और यह उम्मीद करें कि वह हर गेंद पर पूरी तेजी नहीं लाएंगे, बल्कि 10 में से 9 बार तेजी बनाए रखेंगे।"

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, "जब वह ऑस्ट्रेलिया में सफल हुए, तो इसका कारण यह था कि वह मैदान पर हर चीज में पूरी तरह से ध्यान देते थे। हर गेंद और हर पल वह बहुत जोश से खेलते थे और उसका ध्यान किसी भी चीज से भटकता नहीं था। यही वह समय था जब वह अपनी सबसे अच्छी तरह से खेलते थे। अगर उनके आसपास बहुत शोर हो और वह उतनी तेजी नहीं दिखाते, तो आप विराट का एक कमज़ोर रूप देखेंगे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से, हम उम्मीद करते हैं कि हमें उनका वह रूप देखने को मिले।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली का रिकॉर्ड अच्छा है। उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 54 की औसत से 1,353 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक देखने को मिले है। विराट भी इस दौरे पर अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ने के लिए रन बनाने के लिए बेताब होंगे। भारतीय टीम को बात करे तो उनके कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने है। ऐसे में वो पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच को मिस कर सकते है। उनकी जगह टीम को लीड जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आएंगे। 

Advertisement

Advertisement