Shane Watson Top 5 T20I Players: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने मौजूदा समय के टॉप-5 टी-20 खिलाड़ियों को चुना है। वॉटसन ने कहा अगर उन्हें वर्ल्ड टी-20 इलेवन चुनने को बोला जाए तो इन यह उनके टॉप-5 खिलाड़ी होंगे।
वॉटसन ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को अपनी टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में चुना है। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के अलावा भारत के विस्फोटक मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वॉटसन की लिस्ट में शामिल हैं।
आईसीसी रिव्यू पर बातचीत के दौरान वॉटसन ने कहा, " सबसे पहले मैं बाबर आजम को चुनुंगा। वह दुनिया के नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज हैं औऱ उन्हें पता है कि कैसे हावी होना है। आजम बिना को खतरा उठाए दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बनाते हैं। वह आगामी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।