Advertisement

विराट कोहली ने मैन ऑफ द मैच और सीरीज पर उठाए सवाल,भारत के इन 2 खिलाड़ियों को अवॉर्ड ना मिलने से हैरान

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में मिली रोमांचक जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि उनके गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए, जिससे उन्हें विपक्षी टीम पर दबाव बनाने में...

Advertisement
Cricket Image for विराट कोहली ने मैन ऑफ द मैच और सीरीज पर उठाए सवाल,भारत के इन 2 खिलाड़ियों को अवॉर्
Cricket Image for विराट कोहली ने मैन ऑफ द मैच और सीरीज पर उठाए सवाल,भारत के इन 2 खिलाड़ियों को अवॉर् (Image Source: Twitter)
IANS News
By IANS News
Mar 29, 2021 • 11:16 AM

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में मिली रोमांचक जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि उनके गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए, जिससे उन्हें विपक्षी टीम पर दबाव बनाने में कामयाबी मिली। मैन ऑफ द मैच सैम कुरेन (नाबाद 95) की शानदार पारी के बावजूद इंग्लैंड जीत दर्ज नहीं कर सकी और भारत ने रविवार को यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले को सात रन से जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली।

IANS News
By IANS News
March 29, 2021 • 11:16 AM

कोहली ने मैच के बाद कहा, "जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि यह टॉप दो टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला था। इंग्लैंड के लिए किसी भी समय कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होगा। सैम कुरेन ने शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट लेने के कारण हमने उन पर दबाव बनाए रखा। अंतिम ओवरों में हार्दिक पांडया और नटराजन ने बेहतरीन गेंदबाजी की।"

Trending

मेजबान भारत ने तीसरे और निर्णायक वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 329 रन का स्कोर बनाया और फिर इंग्लैंड को निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 322 रन पर रोक दिया।

कप्तान ने हालांकि टीम की खराब फील्डिंग पर निराशा जताते हुए कहा, "खिलाड़ियों द्वारा कैच छोड़ा जाना बेहद निराशाजनक है। मैदान पर हर कोई अपनी टीम के लिए बेस्ट देना चाहता है। लेकिन कैच छोड़ने के कारण ऐसा नहीं हो पाता। मैं हैरान हूं कि शार्दूल ठाकुर को मैन ऑफ मैच का पुरस्कार नहीं मिला। भुवनेश्वर भी मैन ऑफ सीरीज के दावेदार थे। इन खिलाड़ियों ने बीच के ओवरों में काफी शानदार गेंदबाजी की। प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल ने भी काफी प्रभावित किया।"

Advertisement

Advertisement