Advertisement

VIDEO: शार्दुल ठाकुर ने बाउंड्री पर किया गज़ब, छक्के को किया कैच में तब्दील

अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में शार्दुल ठाकुर ने बाउंड्री पर गज़ब का कैच पकड़ा। उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav October 11, 2023 • 15:39 PM
VIDEO: शार्दुल ठाकुर ने बाउंड्री पर किया गज़ब, छक्के को किया कैच में तब्दील
VIDEO: शार्दुल ठाकुर ने बाउंड्री पर किया गज़ब, छक्के को किया कैच में तब्दील (Image Source: Google)
Advertisement

IND Vs AFG: भारत के खिलाफ अपने दूसरे वर्ल्ड कप मैच में अफगानिस्तान कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित करते हुए 63 के स्कोर तक तीन विकेट चटका दिए। टॉप के तीनों बल्लेबाजों को शुरुआत मिली लेकिन कोई भी इस शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाया।

इस दौरान रहमानुल्लाह गुरबाज़ काफी अच्छे टच में दिख रहे थे लेकिन बाउंड्री पर शार्दुल ठाकुर ने एक करिश्माई कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत कर दिया। शार्दुल का ये कैच 13वें ओवर में देखने को मिला जब हार्दिक पांड्या के ओवर की चौथी गेंद पर गुरबाज़ ने पुल शॉट मारने की कोशिश की मगर फाइन लेग पर खड़े शार्दुल ठाकुर ने अंत तक गेंद पर नजरें बनाए रखीं और दूसरी बार में कैच को पकड़ लिया।

Trending


शार्दुल को पता था कि वो बाउंड्री रोप्स के काफी करीब हैं और इसी कारण उन्होंने अपना संतुलन नहीं खोने दिया और पहली बार में कैच लपकने के बाद जब वो बाउंड्री के बाहर गिरने लगे थे तभी उन्होंने गेंद को अपने हाथों से छोड़ दिया और फिर अपना संतुलन संभालकर मैदान के अंदर आकर फिर से कैच पूरा कर लिया। उनके इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

फिलहाल अफगानिस्तान की टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने के लिए एक अच्छी साझेदारी की जरूरत होगी अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत के लिए ये मैच जीतना सिर्फ एक औपचारिकता होगा। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है।


Cricket Scorecard

Advertisement