वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है। इस टेस्ट के दूसरे दिन हेड 163 रनों की पारी खेलकर आउट हुए जबकि स्टीव स्मिथ ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट होने से पहले 268 गेंदों में 121 रनों की पारी खेली। हालांकि, स्मिथ जिस तरह से आउट हुए उसे देखकर फैंस शार्दुल ठाकुर की तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, रोहित शर्मा ने 99वें ओवर की जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर को दी और उन्होंने पहली ही गेंद पर स्मिथ के होश उड़ाते हुए उन्हें बोल्ड कर दिया। स्मिथ ने शार्दुल की गेंद को डिफेंस करने की कोशिश की मगर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्टंप्स पर जा लगी और उनकी गिल्लियां गिर गई। बोल्ड होने के बाद स्मिथ का चेहरा बता रहा था कि वो इस मैच में इसी तरह से आउट हो सकते थे।
वहीं, शार्दुल ठाकुर ने स्मिथ का बड़ा विकेट लेकर एक बार फिर से बता दिया कि उन्हें लॉर्ड ठाकुर ऐसे ही नहीं कहा जाता। इससे पहले भी ठाकुर कई मौकों पर भारत को बड़े विकेट दिला चुके हैं और इससे पहले साल 2021 में खेले गए ओवल टेस्ट में भी शार्दुल ने जो रूट को बोल्ड करके भारत को बड़ा विकेट दिलाया था और इस फाइनल में भी ठाकुर ने कुछ ऐसा ही किया और यही कारण है कि उनकी काफी तारीफ की जा रही है।
Nailed it.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohrai) June 8, 2023
Lord Shardul Takes the wicket of Steve Smith.#INDvsAUS #WTCFinal #WTC2023Final pic.twitter.com/MKNXPkZQon