SA vs IND 2021-22: केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका की टीम को चौथी इनिंग में जीत के लिए 212 रनों की जरूरत थी। ऐसे में मैच और सीरीज दोनों ही साउथ अफ्रीका के पाले में नज़र आ रही है, लेकिन इसी बीच शार्दुल ठाकुर ने टीम को उम्मीद की एक नई रोशनी फिर दिखाई है। शार्दुल ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे पीटरसन को 82 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड करते हुए पेवेलियन का रास्ता दिखाया है।
चौथे दिन केपटाउन में पीटरसन और डुसेन की जोड़ी ने 101 रनों के स्कोर के आगे खेलना शुरू किया और 54 रनों की शानदार साझेदारी कर डाली। ये साझेदारी जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी, इंडिया टीम की उम्मीदें उतनी ही धुंधली होती जा रही थी। ऐसे में कप्तान विराट ने शार्दुल के हाथों में बॉल थमाई।
— Addicric (@addicric) January 14, 2022
शार्दुल ने इनिंग के 46वें ओवर की दूसरी बॉल पर पीटरसन को अपनी बॉलिंग पर उछाल से छकाते हुए बोल्ड कर दिया। जिसके बाद पीटरसन और डुसेन की साझेदारी खत्म हुई। आउट होने से पहले अफ्रीकी बल्लेबाज पीटरसन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें भारतीय टीम की गेंदबाजी से ज्यादा कोई दिक्कतें नहीं हो रही थी। लेकिन शार्दुल की सरप्राइज़ करती बॉल पर पीटरसन के बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा, जिसके बाद वो विकेटो पर जा लगी। जिसके कारण पीटरसन अपना विकेट गवां बैठे।