Shardul Thakur Replaces Injured Jasprit Bumrah For England ODIs (Twitter)
6 जुलाई,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने शुक्रवार (6 जुलाई) को एक मीडिया रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। बुमराह की जगह मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है।
आयरलैंड के खिलाफ हुए पहले टी-20 मैच में बुमराह के हाथ में चोट लगी थी। इसके बाद वह दूसरे दूसरे टी-20 और फिर इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे। देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
बीसीसीआई द्वारा जारी बयान के अनुसार बुधवार को लीड्स में बुमराह की सर्जरी हुई और अब वापस भारत लौटने वाले हैं। उनकी यह सर्जरी सफल रही औऱ अब उनके इस चोट से उभरने की प्रकिया शुरू होगी।