दक्षिण अफ्रीका ने अपने कप्तान डीन एल्गर (96) की शानदार नाबाद पारी की बदौलत जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। हालांकि, जब इस टेस्ट के आखिरी पल चल रहे थे तभी शार्दुल ठाकुर को अपने होश खोते हुए देखा गया।
जिस समय भारतीय टीम हार से सिर्फ 9 रन दूर थी तभी कुछ ऐसा हुआ कि शार्दुल विरोधी बल्लेबाज़ टेम्बा बावुमा पर भड़कते हुए दिखे। दरअसल, हुआ ये कि शार्दुल भारतीय पारी के 67वें ओवर की दूसरी गेंद डालने के लिए पूरी तरह से तैयार थे और जैसे ही वो अपना रनअप लेकर अंपायर तक पहुंचे टेम्बा बावुमा सामने से हट गए।
ये देखकर शार्दुल को गुस्सा आ गया और वो टेम्बा को आंखें दिखाने लगे। इस दौरान उन्होंने अपनी निराशा ये शब्द कहकर व्यक्त की, 'What The F**K Man', उनके गुस्से का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर कमेंट भी कर रहे हैं।
— Addicric (@addicric) January 6, 2022