शार्दुल ठाकुर वो खिलाड़ी हैं जिन्हें फैंस हार्दिक पांड्या का विकल्प बता रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड शार्दुल ठाकुर ने हर जगह जाकर दिग्गजों से सजी हुई गेंदबाजी लाइनअप की धज्जियां उधेड़ी हैं। शार्दुल ठाकुर गेंदबाज हैं ये बात तो सब लोग जानते हैं लेकिन कैसे वो इंटरनेशनल क्रिकेट में इतनी अच्छी बल्लेबाज़ी कर पा रहे हैं इस बात से कम ही लोग वाकिफ हैं।
शार्दुल का कहना है कि उनकी बल्लेबाजी में ये बदलाव कोई तुक्का नहीं है बल्कि उनकी मेहनत और एम एस धोनी की गाइडेंस का नतीजा है। एक जाने माने वेब पोर्टल में छपी खबर के अनुसार आईपीएल में सीएसके के लिए खेलने वाले शार्दुल ठाकुर ने कहा, 'एक दिन की बात है। मैं माही भाई के कमरे में था और उनके बैट को पकड़कर देख रहा था।'
शार्दुल ठाकुर ने आगे कहा, ' जब मैं धोनी भाई के बल्ले को देख रहा था तब मुझे उन्होंने बताया कि मैं बैट को बहुत ऊपर से पकड़ता हूं। मुझे बैट को थोड़ा नीचे से पकड़ना चाहिए जिससे मुझे अपने शॉट में बेहतर नियंत्रण मिल सकेगा। अब मैं बैट वहीं से पकड़ता हूं जहां से मुझे माही भाई ने कहा था। इससे मुझे काफी फायदा मिला।'
CSK'S Predicted XI For The First Match!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 16, 2021
Sam Curran and Faf du Plessis are likely to miss the opening game
.
.#Cricket #IndianCricket #TeamIndia #msdhoni #IPL #IPL2021 #ChennaiSuperKings #CSK pic.twitter.com/zbmBM9bD2y